Sun. Oct 6th, 2024
20240126_061118

अजमेर। समयबद्ध निष्पादन करने पर, श्री चांद अली सहायक प्रोग्रामर एडीएम सिटी कार्यालय अजमेर को विधानसभा आम चुनाव 2023 में कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, श्री दौलतराम वरिष्ठ सहायक तहसील कार्यालय पुष्कर को विधानसभा आम चुनाव 2023 में उत्कृष्ठ कार्य किया व राजस्व शाखा में भी पूर्ण निष्ठा व लगन से राजकार्य सम्पादित करने पर, श्री नन्द किशोर चौहान वरिष्ठ सहायक राजस्व शाखा कलेक्ट्रेट, अजमेर शाखा में आवक-जावक पंजिका एवं अन्य समस्त पंजिकाओं को संधारित करना एवं विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु गठित निजी वाहन अधिग्रहण प्रकोष्ठ में विशेष कार्य करने पर, श्री सुरेन्द्र सिंह सूचना सहायक कलेक्ट्रेट, अजमेर को ऑनलाईन सम्बन्धी कार्य एवं चुनाव सम्बन्धी कार्य करने पर, श्री सुधीर तोमर व्याख्याता सोफिया स्कूल अजमेर को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2011 से सम्मानित करने पर, श्री राजीव शर्मा वरिष्ठ रेडियोग्राफर राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ़ को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, श्री नीरज कुमार जैन प्रवर्तन अधिकारी जिला रसद अधिकारी अजमेर को राजकीय कायोर्ं को पूर्ण दक्षता, निष्ठापूर्वक तत्परता व उत्कृष्टता से संपादित करने पर, श्रीमती शारदा मालाकार प्रधानाध्यापिका राउप्रावि को भागीरथ भवन शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं महिला सशक्तिकरण में योगदान करने पर, श्री गिरिराज मीणा वनरक्षक उप वन संरक्षक अजमेर को वन क्षेत्र में अतिक्रमण एवं अवैध खनन के प्रति प्रभावी कार्यवाही करने पर, डॉ घनश्याम मोयल ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीसांगन को राष्ट्रीय कार्यक्रमों का सफल संचालन एवं चिकित्सा विभाग की समस्त गतिविधियों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, डॉ मोनिका कुरी चिकित्सा अधिकारी को पीएचसी को राष्ट्रीय कार्यक्रमों का सफल संचालन एवं चिकित्सा विभाग की समस्त गतिविधियों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, श्रीमती बबीता सिंह एईएन नगर निगम अजमेर को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अजमेर को ओडीएफ प्लस प्लस दिलाने का कार्र्य करने पर, श्री कैलाश भाट वाहन चालक पूल शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर को ड्यूटी को पूर्ण सजगता एवं तत्परता के साथ अंजाम दिये जाने के लिए, श्री अंकुर गोयल निदेशक एनआईसी अजमेर को विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान दल एवं मतदान दल गठन प्रकोष्ठ, ईवीएम प्रकोष्ठ सहित समस्त चुनाव में अपना विशिष्ठ योगदान करने पर, डॉ. राकेश रोशन शर्मा सहायक निदेशक क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, अजमेर को हत्या, पॉक्सो-बलात्कार, दुर्घटना, एनडीपीएस आदि प्रकरणों एवं भीलवाडा भट्टी हत्याकांड आदि को सही दिशा में ले जाने में योगदान करने पर, श्री बनवारी लाल मीणा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पुष्कर को 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में साफ-सफाई सजावट सम्बन्धी कार्यो में उत्कृष्ट योगदान करने पर, सुश्री शिवाक्षी खाण्डल उपखण्ड अधिकारी अजमेर को विधानसभा आम चुनाव 2023 में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, श्री सुमन मालीवाल अधीक्षक ग्रेड प्रथम केन्द्रीय कारागृह अजमेर बंदी सुधार व पुनरूत्थान, शिक्षा, बंदी स्किल डवलपमेंट में नवाचार में योगदान करने पर, श्री राम अवतार मेघवाल लैब टैक्नीशियन जेएलएन, मेडिकल कॉलेज, अजमेर को चिकित्सा व्यवस्था में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करने पर, श्री भंवर सिहं विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीनगर को विधानसभा आम चुनाव 2023 एवं पंचायती राज योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, श्री प्रशान्त झा वरिष्ठ सहायक नागरिक सुरक्षा, अजमेर को वर्ष 2006 से 2014 में अजमेर का नागरिक सुरक्षा प्लान तैयार कर भारत सरकार को भेजा, बिपरजॉय चक्रवात के दौरान सफल रेस्क्यू संचालन करने पर, श्री सलमान खान स्वयं सेवक नागरिक सुरक्षा, अजमेर को हाल ही में बिपरजॉय चक्रवात एवं बाढ आदि में 100 से अधिक रेस्क्यू में भाग लेकर लोगों की जान बचाने पर, श्री शैतान सिहं तहसीलदार किशनगढ़ को विधानसभा आम चुनाव 2023 में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, डॉ संजय भार्गव संयोजक जेएलएन, मेडिकल कॉलेज, अजमेर को एक साथ 5 हजार स्टूडेंट्स की सीपीआर देकर नेशनल बुक रिकार्ड और एशियन वल्र्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने पर, डॉ अरविन्द खरे अधीक्षक एवं वरिष्ठ एनेस्थटिक जेएलएन, मेडिकल कॉलेज, अजमेर को एक साथ 5 हजार स्टूडेंट्स की सीपीआर देकर नेशनल बुक रिकार्ड और एशियन वल्र्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने पर, कांता रावत व्याख्याता राउमावि भवानी खेडा, नसीराबाद को शिक्षा के क्षेत्र में शत-प्रतिशत परिणाम एवं चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने पर, श्रीमती वर्तिका शर्मा जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी अजमेर को स्वीप गतिविधियों एवं विधानसभा चुनाव 2023 में उत्कृष्ठ कार्य एवं सभी राजकीय समारोह का सफल संचालन करने पर, श्री चन्द्रशेखर शर्मा व्याख्याता राउमावि, खानपुरा अजमेर को गत 04 वर्षो में छात्र-छात्राओं का सर्वश्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परिणाम के साथ-साथ चुनाव में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर, श्री दीपक कादिया कनिष्ठ सहायक जिला परिषद अजमेर को जिला स्तरीय, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई अन्तर्गत प्राप्त परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण एवं विभिन्न पंचायती राज योजनाओं के लिये उच्चाधिकारियों के दिये गये निर्देशों का समय पर निर्वहन करने पर श्रीमती रानू सांखला सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनगर रोड, पालबिछला, जैन मंदिर की गली, अजमेर को सामाजिक कार्यकर्ता, गरीब परिवार के बच्चों के लिए कपड़े, स्कूल बैग, कापी-किताब एवं अन्य आवश्यक साम्रगी उपलब्ध करने पर, श्री प्रदीप कुमार कच्छावा सामाजिक कार्यकर्ता राजीव गांधी कॉलोनी, नृसिंह पुरा, अजमेर को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर, सुश्री नन्दिनी गौड माउथ आर्टिस्ट को कला के क्षेत्र में अहम योगदान करने पर, फाउण्डेशन फियोर दी लोटो इण्डिया, आईएनसी समाजिक संस्था इमली मौहल्ला, छोटी बस्ती, पुष्कर को ग्रामीण अंचल की आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने में अहम योगदान करने पर, श्री सिद्धार्थ चौहान जिला कार्यक्रम अधिकारी को मैजिक बस इण्डिया फाउण्डेशन अजमेर शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में क्रियात्मक जीवन कौशल शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने पर, क्षत्राणी कल्प परिवार सामाजिक संस्था किशनगढ को विधवा महिलाओं के परिवारों के उत्थान हेतु आर्थिक एवं सामाजिक संबंल देने में योगदान करने पर, सुश्री गौरी माहेश्वरी समाज सेवक शास्त्री नगर, ममता मिष्ठान के सामने, अजमेर को समाज के उत्थान के लिए लोगो को कैलीग्राफी सिखाकर आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में योगदान करने पर, श्री भूपेन्द्र सिंह राठौड मोटिवेशनल स्पीकर किशनगढ को एक करोड से अधिक लोगों को सकारात्मक सोच से प्रेरित तथा 2 गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड भी बनाये जाने पर, श्री कुमार लालवानी सामाजिक कार्यकर्ता सिंधी युवा समिति संगठन को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, श्री मथुरा दास मुखिया पुजारी एवं व्यवस्थापक राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री मदन मोहलनाल जी गुसाई जी घाटी, किशनगढ को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर, उपखण्ड अधिकारी पुष्कर एवं सचिव अस्थायी समिति व्यवस्थापक मन्दिर श्री ब्रह्मा जी महाराज पुष्कर को 22 जनवरी 2024 को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर तथा रेव. सिस्टर अनुषा सचिव, सर्व धर्म मैत्री संघ, अजमेर सेंट मेरिज कॉन्वेट स्कूल, अलवर गेट अजमेर को सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने, श्रीमती सलोचना कंवर सूचना सहायक कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी को विधानसभा आम चुनाव 2023 में उत्कृष्ठ कार्य तथा श्री रामविलास जांगिड प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छातड़ी को जिला स्वीप कॉर्डिनेटर के रूप में उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।

 

 

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *