अजमेर। न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अजमेर में कार्यरत माननीया सदस्य जयश्री शर्मा प्रदत शक्तियां प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट की सासु मां एवं एडवोकेट गौरव उपमन्यु की माताश्री श्रीमती उषा रानी शर्मा (धर्मपत्नी) श्री राधा वल्लभ शर्मा का बैकुंठ चतुर्दशी पर आकस्मिक देवलोक गमन हो गया । इनके आकस्मिक निधन पर राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के चेयरमैन न्यायमूर्ति माननीय देवेन्द्र कच्छवाह , जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अजमेर के चेयरमैन न्यायधीश अरुण कुमावत, सदस्य दिनेश चतुर्वेदी सहित अन्य इष्ट मित्रों एवं रिश्तेदारों ने इस पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
![]()