Sun. Oct 6th, 2024
20240228_133900

 

 

अजमेर। समय पर पूरा कर लें अपने सारे Banking कार्य। मार्च के महीने में कई त्यौहार हैं

इसलिए मार्च महीने में देशभर के बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। जिसमें 5 रविवार और दूसरा व चौथा शनिवार शामिल होगा

 

दरअसल मार्च में होली के साथ-साथ महाशिवरात्रि और Good Friday जैसे त्यौहार भी आते हैं। इसलिए इस दिन बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि भारत में बैंक सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहते हैं, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियों के कारण बंद रहते हैं। RBI की छुट्टियों की सूची के अनुसार मार्च में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। साथ ही मार्च का महीना त्योहारों के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है।

 

मार्च महीने में Mahashivratri के साथ-साथ होली का भी त्योहार है। वहीं गुड फ्राइडे भी इसी महीने में पड़ता है। इसका मतलब है कि इन तीन त्योहारों के दौरान देश भर में Bank का कामकाज बंद रहेगा। इसके अलावा, कुछ राज्यों में होली (Holi) का त्योहार बाद में मनाया जाता है। छप्पर कुट और बिहार दिवस पर उन राज्यों और शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

 

*इस दिन बैंक बंद रहेंगे*

1 मार्च : चापचर कुट के कारण को मिजोरम के आइजोल शहर में बैंक बंद रहे

3 मार्च : रविवार, देश के सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी

8 मार्च : महाशिवरात्रि के मौके पर देश के सभी राज्यों में बैंक बंद हैं।

9 मार्च : दूसरा शनिवार पड़ने के कारण देश के सभी राज्यों में बैंकिंग अवकाश है।

10 मार्च : रविवार होने के कारण देश के सभी राज्यों में बैंक बंद हैं।

17 मार्च : रविवार होने के कारण देश के सभी राज्यों में बैंक बंद हैं

22 मार्च : बिहार दिवस पर बिहार में बैंकों की छुट्टी।

23 मार्च : चौथा शनिवार पड़ने के कारण देश के सभी राज्यों में बैंकिंग अवकाश है।

24 मार्च : रविवार होने के कारण देश के सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी है

25 मार्च : होली के मौके पर देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद हैं।

26 मार्च : भुवनेश्वर, इम्फाल और पटना में बैंकों की छुट्टी।

27 मार्च : होली पर बिहार के सभी शहरों में बैंकों की छुट्टी।

29 मार्च : गुड फ्राइडे के दिन देशभर में बैंकों की छुट्टियां हैं।

31 मार्च : रविवार होने के कारण देश के सभी राज्यों में बैंक बंद हैं

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *