अजमेर। राजस्थान के बाड़मेर में एक प्रियंका नाम की लड़की ने एक वकील के साथ अपनी सहमति से यौन संबंध बनाये और चुपके से पूरे कर्मकांड की वीडियो बना डाली, वकील साहब होटल से निकले ही थे कि व्हाट्सएप पर खुद की अश्लील वीडियो प्राप्त हो गई। लड़की ने वकील को wtspp पर कॉल किया और बोली अगर चाहते हो कि यह वीडियो किसी और तक न पहुंचे, और मैं तुम पर रेप का केस ना करूं, तो 1 घंटे में 40 लाख रुपए लेकर इसी होटल में आ जाओ
इतना सुनते ही वकील साहब के डर के मारे तीतुर उड़ गए,
फिर थोड़ी देर ठंडा पानी पीकर वकील साहब ने हिम्मत से काम लिया और फिर सीधा पहुंचे बाड़मेर पुलिस कप्तान के पास
वहां जाकर पूरे मामले से अवगत कराया जिसके बाद कप्तान के द्वारा बनाई गई टीम के द्वारा कुछ ही देर में उस लड़की और उसके एक साथी को पुलिस ने धर दबोचा
अब कोर्ट से 2 दिन का रिमांड लेकर लड़की से अन्य मामलों की पूछताछ की जा रही है।
![]()