अजमेर। चौंकिए मत कलयुग में सब संभव है, सूत्रों से खबर 57 साल के सुशील ने अपने बेटे को मारकर अपनी बहू सुनीता के साथ में शादी कर ली। यह अनोखा मामला उत्तर प्रदेश अमरोहा जिला में देखने को मिला। जहां ससुर और बहू ही एक दूसरे के साथ में घर में छुप छुप कर संबंध बनाते थे और एक दूसरे के साथ में मंदिर में जाकर अपनी शादी कर ली। जब इस बात की सच्चाई बेटे को पता चली तब सुशील ने अपनी बहू के साथ में मिलकर अपने बेटे को रास्ते से हटा दिया।
![]()