Thu. May 1st, 2025
20231026_130604

अजमेर। आशागंज झूलेलाल चौक निवासी परमानंद आसनानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है। कि 10 दिन पहले मकान पर गली से दो चाबी बनाने वाले व्यक्ति निकले। तो उनको घर की अलमारी की चाबी बनाने के लिए बुलाया। उन्होंने चाबी बनाने के बहाने से धोखाधड़ी करके अलमारी में रखे सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित ने जब अलमारी खोली तो पता चला। अलमारी में रखे हुए सोने के जेवरात चोरी हो गए हैं। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई दयानंद शर्मा को सोपी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *