Wed. Apr 30th, 2025
20231011_130354

अजमेर संभाग के सबसे बड़े जे.एल.एन अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में 11 से 17 अक्टूबर तक सात दिवसीय यूरोलॉजी शिविर लगेगा। स्वामी हिरदाराम जी एवं सिद्धि भाऊ की प्रेरणा व जीव सेवा समिति की ओर से हर साल शिविर लगाया जाता है। जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वछानी ने बताया। यूरोलॉजी शिविर में रजिस्ट्रेशन 11 अक्टूबर से शुरू होंगे। मरीजों की जांच में ऑपरेशन योग्य मरीजों का चयन डॉक्टर रोहित अजमेरा करेंगे। 14 से 17 अक्टूबर तक शिविर में ऑपरेशन होंगे। अमेरिका से डॉक्टर बदलानी आएंगे। निशुल्क सेवा देने। अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया। कि बीपीएल कार्ड धारी, वरिष्ठ नागरिकों, विशेष योग्यजन, चिरंजीव, जानाधार, आधार कार्ड, साथ लेकर आए। शिविर मे मरीजो की ठहरने उपचार व ऑपरेशन सहित दवाओ की सुविधा निशुल्क रहैगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *