Mon. Oct 7th, 2024

अजमेर. स्वछता सेवा अभियान के तहत सोमवार को द सोसायटी ऑफ यूनिक व अन्य संस्थाओं के सदस्यों ने केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड परिसर में पांच घंटे सफाई, रंगाई-पुताई व मरम्मत अभियान चलाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने दीवारों पर वाॅल पेंटिंग कर जागरुकता का संदेश दिया। अभियान का उद्घाटन महापौर ब्रजलता हाड़ा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियशील हाड़ा ने किया।संस्था के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि केन्द्रीय बस स्टैंड परिसर में युवाओं व छात्रों ने श्रमदान किया। समापन सत्र में सांसद भागीरथ चौधरी ने पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान भाजपा शहर जिला महामंत्री वेद प्रकाश दाधीच, देहात जिला उपाध्यक्ष भैरू गुर्जर आदि मौजूद थे। वाॅल पेंटिंग, पेड़ों की छंगाई, शौचालयों की दीवारों पर रंग-रोगन, प्लेटफार्म पर सफाई व खंभों पर रंग-रोगन, शौचालयों की सफाई आदि के कार्य किए गए। कई बच्चे गांधी का वेश धरकर आए एवं सफाई अभियान के साथ स्वच्छता पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की।

इन्हें मिला पुरस्कार

प्रतियोगिताओं में प्रथम अंजली गोयल, तनीषा, मोनिका, नेहा द्वितीय अदिति, विधि व सांत्वना पुरस्कार तनवी, मानसी, व देवांश जोशी ने प्राप्त किया। रील प्रतियोगिता में प्रथम गौरव जांगिड़, द्वितीय शिखा चौधरी, सांत्वना पुरस्कार शैलेन्द्र को मिला। निर्णायक संजय सेठी, माधवी स्टीफन व गार्गी आर्य रहे। आभार राजेश बंसल ने जताया। संचालन विनीत लोहिया ने किया। कार्यक्रम में नीरज आर्य, अरुण अरोड़ा, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, दिशा, रोमेश यादव आदि मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *