Sun. Oct 6th, 2024

अजमेर. Gold-Silver Price Today: पितृपक्ष में सोने-चांदी के भाव फिलहाल कम हैं। फेस्टिव सीजन से पहले लोग खरीदारी के अलावा एडवांस बुकिंग भी करा सकते हैं। नवरात्र-दिवाली से पहले सोने-चांदी में निवेश का यह अच्छा अवसर है। पितृ पक्ष के दौरान 5 से 10 करोड़ रुपए का ज्वैलरी कारोबार होने की उम्मीद है। सोना-चांदी के आभूषणों की त्योहारी समय में मांग 35 से 40 फीसदी तक बढ़ जाती है।

पितृ पक्ष में इटेलियन ज्वैलरी, कलर्ड, स्टोन ज्वैलरी की नई-नई वैरायटी, कुंदन, पोलकी, के साथ टैम्पल ज्वैलरी, सीजेड और ब्रांडेड ज्वैलरी की बुकिंग ज्यादा होती है। कई लोग नवरात्र से इसकी खरीदारी शुरू करते हैं।

कारोबारी देते हैं डिस्काउंट
पितृपक्ष में कम कारोबार के चलते ज्वैलरी ब्रांड्स डिस्काउंट भी दे रहे हैं। आभूषणों की बनवाई पर डिस्काउंट, गिफ्ट वाउचर और अन्य लुभावने ऑफर भी दिए जा रहे हैं। सर्राफा संघ अध्यक्ष अशोक बिंदल के अनुसार लोग पितृ पक्ष में नवरात्र, दीपावली और उसके बाद कार्तिक माह में शादी-समारोह के लिए एडवांस बुकिंग करा रहे हैं।

मंथली पेमेंट स्कीम भी
कीमती आभूषणों की खरीदारी के लिए सर्राफा और विभिन्न कंपनियों ने कई स्कीम भी जारी की हैं। मंथली पेमेंट स्कीम के माध्यम से ज्वैलरी खरीदने की सुविधा कई सर्राफा व्यवसायी दे रहे हैं। दाम के उतार-चढ़ाव के मद्देनजर मंथली स्कीम के माध्यम से ज्वैलरी खरीदारी में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

पिछले नौ महीने में भाव (सोना-चांदी)
जनवरी 56,200 68,400
फरवरी 57,600 67,700
मार्च 56,700 , 65,000
अप्रेल 59,950, 62,500
मई 60,600 , 72, 900
जून 62,000, 72,500
जुलाई 60,800, 71,000
अगस्त 61,400 , 71,400
सितंबर 60,600 , 72,400
अक्टूबर 59, 201, 71,700

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *