Sun. Oct 6th, 2024

राजस्थान के अजमेर जिले में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत मिला मोबाइल फोन जलकर राख होने का मामला सामने आया है। कोटड़ा क्षेत्र स्थित रहने वाली महिला को एक महीने पहले मोबाइल मिला था। महिला ने मोबाइल को बच्चों से दूर रखने के लिए अलमारी में रख दिया था। मोबाइल में आग लगने के कारण अलमारी में रखे कपड़े भी जलकर राख हो गए। महिला ने कहा कि सरकार सस्ते मोबाइल फोन देकर लोगों को गुमराह कर रही है।

कोटडा क्षेत्र की रहने वाली अनु देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए जा रहे फ्री मोबाइल फोन योजना के तहत यह मोबाइल एक महीने पहले मिला था, जिसे बच्चों से दूर रखने के लिए फोन को चार्जर सहित फोन को अलमारी में रख दिया और हम लोग कम पर चले गए। पीछे से सूचना मिली कि अलमारी में धुआं निकल रहा है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि अलमारी में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। अलमारी में रखें नए कपड़े और कुछ नकदी जलकर राख हो गई। अनु और उनके पति का कहना है कि सरकार सस्ते मोबाइल देकर लोगों को गुमराह कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *