Sun. Oct 6th, 2024

केकड़ी के राजस्थान पेट्रोलियम एसोसिएशन के आह्वान पर आज दूसरे दिन भी प्रदेश में सभी पेट्रोल पंप की हड़ताल जारी है। केकड़ी क्षेत्र में भी पेट्रोल डीलर्स ने पेट्रोल डीजल पर लगे वेट को कम करने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल कर रखी है।

पेट्रोल डीलर्स ने कहा कि राज्य सरकार अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रोल डीजल पर वेट अधिक लगा रखा है। जिसके चलते पेट्रोल डीलर्स घाटे में जा रहे हैं। आज दूसरे दिन भी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रहे। वहीं, राज्य सरकार अगर पेट्रोल-डीजल पर लगे वेट को कम नहीं करती है, तो 15 सितंबर से अनिश्चितकाल हड़ताल की जाएगी।

पेट्रोल पंप की हड़ताल के चलते लोग इधर-उधर भटकते नजर आए। वहीं, पंप संचालकों ने पंपों पर आने जाने वाले वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए पंप पर बैरिकेट्स और रस्सी बांधकर आवागमन को रुकवा दिया। केवल इमरजेंसी वाहनों को ही पेट्रोल पंप पर आने की छूट मिली।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *