Sun. Oct 6th, 2024

नागौर. जिला कलक्टर अमित यादव ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। एक शिक्षाविद् के रूप में उनकी भूमिका अग्रणी रही है। वह शारदापुरम क्षेत्र में मंगलवार को शिक्षक दिवस पर हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। इस दौरान शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कलक्टर यादव ने कहा कि विकास के क्षेत्रों में शिक्षकों की महती भूमिका है। विश्व के सभी देशों में शिक्षा एवं शिक्षण के विकास पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी है। स्थिति यह है कि चीन एवं इजराइल सरीखे देशों में देश के बजट का छह फीसदी, जबकि अपने देश में केवल तीन प्रतिशत इस पर व्यय किया जाता है। उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा ने कहा कि शिक्षक ही शिक्षार्थी की प्रगति से खुश होता है। प्रारंभिक जिला शिक्षाधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने शिक्षा की गुणवत्ता पर बल दिया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुंशीखान ने डॉ. राधाकृष्ण के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी रामनिवा जांगीड़ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से शिक्षक एवं शिक्षा को प्रोत्साहन मिलता है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिता बागड़ी ने शिक्षा की बेहतरी पर बल दिया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम गोदारा ने शिक्षा ही समग्र विकास का आधार है। कार्यक्रम में धिकारी पवन मांझू, महबूब खान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,रामकुमार कसवा एपीसी, नरेंद्र गोरा पीओ, ओम प्रकाश गोदारा, रमेश पिडियार , प्रवीण सिंह लेखाकार, आरपी ओमप्रकाश मुंड,राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार , स्काउट सी ओ अशफाक पंवार आदि मौजूद थे।
शिक्षक हुए सम्मानित
कार्यक्रम में जिला स्तर पर चयनित मदन लाल चौधरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जारोड़ा, महिपाल अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिंगसरा, विद्याधर राजकीय प्राथमिक विद्यालय पश्चिम आबादी लूणावास खींवसर एवं नागौर ब्लॉक स्तर पर चयनित मनोज कुमार सोनी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय चूंटीसरा , श्रवणलाल जाट राजकीय प्रवेशी का संस्कृत विद्यालय ताऊसर, मांगीलाल देवड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सियोल बस्ती खारी आदि सम्मानित हुए। इसके अलावा नागौर पंचायत के 39 पीईईओ क्षेत्र एवं नागौर शहरी क्षेत्र में से चयनित 41 शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *