अजमेर 31 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का समापन कार्यक्रम शनिवार को सोफिया कॉलेज, अजमेर में आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, शहर अजमेर थे l प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्रीमती सुमन भाटी द्वारा गुल दस्ता भेंट कर स्वागत किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया और सरस्वती वंदना की गई l सोफिया कॉलेज की छात्राओं द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों का तिलक लगा कर स्वागत किया गया l इसके पश्चात् सडक सुरक्षा लघु फिल्म दिखा कर शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट वाहन नहीं चलाने, अनिद्रा और थकावट में वाहन नहीं चलाने, लापरवाही और असावधानी पूर्वक वाहन नहीं चलाने और ऐसी लापरवाही करने वाले चालकों को रोकने टोकने का संदेश दिया गया l यह लघु फिल्म श्री अनिल कुमार जैन, सेवानिवृत्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा निर्मित है और इसमें इनके द्वारा तैयार सड़क सुरक्षा मंत्र भी बताया गया l इसके बाद सोफिया कॉलेज की दो छात्राओं परिधि और सानिया द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर सड़क सुरक्षा की पालना करने का संदेश दिया गया l डॉ. पूजा माथुर के नेतृत्व में स्किल लैब, मेडिकल कॉलेज अजमेर की टीम द्बारा सभी को लाइव डेमो के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए व्यक्तियों की जान बचाने हेतु सार्थक बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण दिया गया और कुछ छात्राओं को मंच पर बुला कर उनसे सीपीआर करवायी गई l
सोफिया कॉलेज की छात्राओं के ग्रुप द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया, जिसे सभी उपस्थित जनों द्वारा सराहा गया l इसके बाद श्रीमती सुमन भाटी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा पूरे माह में परिवहन विभाग और अन्य हित धारक विभागों द्वारा आयोजित की गई गतिविधियों की जानकारी दी गई l पूरे माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,जिसमें परिवहन विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, यातायात पुलिस, सार्वजानिक निर्माण विभाग, मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन,स्कूल वैन यूनियन, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन , ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि शामिल थे l इसके अलावा षिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर आयोजित पोस्टर, स्लोगन, पत्र लेखन, निबंध प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे 130 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया l पुरस्कार समारोह के बाद श्रीमती सुमन भाटी द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर को और श्री प्रकाश टहलियानी ,अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा सोफिया कॉलेज की प्रिन्सिपल सिस्टर पर्ल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l सोफिया कॉलेज की ओर से भी उपस्थित अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया l उक्त अधिकारियों के अलावा कार्यक्रम में श्री राजीव शर्मा, श्री मुकुल वर्मा जिला परिवहन अधिकारी,श्री आशीष जैन, रणधीर सिंह जौहर, परिवहन निरीक्षक, श्रीमती नीतू राठौर, यातायात निरीक्षक, श्री हेमंत शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, श्री राजेश गुर्जर, प्रोग्रामर सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी छात्र छात्राओं और आमजन को सड़क सुरक्षा प्रावधानों की पालना की शपथ दिलाई गई l इसके बाद श्री प्रकाश ताहिलियानी, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हमेशा सड़क सुरक्षा नियमों, प्रावधानों और सुरक्षा मानकों की पालना करने का संदेश दिया गया l अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया l
![]()