अजमेर। अजमेर नगर निगम में सफाई ठेकेदारों के अधीन काम करने वाले सफाई कर्मचारी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि दो माह से सफाई ठेकेदार ने उन्हें वेतन नहीं दिया। इस कारण उनका गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। सफाईकर्मियों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। गुरुवार को सफाईकर्मियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बकाया भुगतान की मांग को लेकर रैली भी निकाली सफाईकर्मियों का कहना है। कि जब तक उनका बकाया भुगतान नहीं हो जाता है। तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।
![]()