अजमेर, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में अनेक स्थानों पर झण्डारोहण किया गया। संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़, कलेक्ट्रेट, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं जिला परिषद में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ द्वारा संभागीय आयुक्त निवास और कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान राष्ट्र गान के साथ राष्ट्र गीत वंदे मातरम् का भी सामूहिक गायन किया गया ।
संभागीय आयुक्त निवास पर प्रातः 8.30 बजे और कार्यालय पर 8.45 बजे ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं और संविधान के महत्व तथा देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा से करने को कहा। संभागीय आयुक्त कार्यालय में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
ध्वजारोहण के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में राजकीय सेवा में उत्कृष्ट, समर्पित एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान सहायक निदेशक सांख्यिकी श्री गौरव बारूपाल, अतिरिक्त निजी सचिव श्री योगेंद्र शर्मा, वरिष्ठ सहायक श्रीमती प्रियदर्शिनी तथा निजी सहायक सुश्री दीपा को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्रीमती दीप्ति शर्मा, संयुक्त निदेशक श्रीमती पुष्पा सिंह मेहरा, तहसीलदार श्री ओम सिंह लखावत सहित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]()