अजमेर। अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल मनोज बेहरवाल के एक बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने पाकिस्तान को भारत का “बड़ा भाई” बताते हुए आज़ादी के समय के घटनाक्रम, साथ ही महात्मा गांधी, मोहम्मद अली जिन्ना और डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर कई टिप्पणियां कीं। यह बयान 23 और 24 जनवरी को ब्यावर के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में आयोजित राजस्थान सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन की 31वीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया। 24 जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन करते हुए बेहरवाल ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को सबसे पहले पाकिस्तान अस्तित्व में आया, जबकि 15 अगस्त की सुबह भारत का उदय हुआ। इस आधार पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत से लगभग 12 घंटे “बड़ा” है और इसलिए वह हमारा बड़ा भाई है।
![]()