अजमेर। सीकर: रिंगस में मौसम ने करवट ली है। बसन्त पंचमी के दिन सुबह रिंगस के औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के गांव में बिजली गर्जन के साथ हुई। ओलावृष्टि पास के खेतों में छाईं सफेद चादर सहित शहर में हुई। तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात हुई। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी ज़िले में बरसात के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
![]()