Thu. Jan 22nd, 2026
IMG_20260122_200253

 

 

अजमेर, 22 जनवरी। गणतंत्र दिवस-2026 को समारोह पूर्वक मनाने के लिए झांकियों के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश की अध्यक्षता में गुरूवार को किया गया। 

 

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश ने कहा कि गणंतत्र दिवस-2026 के जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। समस्त विभागीय अधिकारियों को आकर्षक एवं संदेशपरक झांकियां तैयार करने के निर्देश दिए गए। झांकी के विषयों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा कर वन, कृषि, जिला परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय अधिकारिता, जेल, पर्यटन विभाग, नगर निगम, जिला उद्योग केंद्र, राजीविका एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। 

 

उन्होंने कहा कि झांकियां नवीनतम थीम के आधार पर होगी। इनमें विभाग द्वारा किए गए नवाचारों को स्थान मिलेगा। झांकी जागरूकता पैदा करने वाली तथा जीवन्त होगी। फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति वाली झांकियां भी प्रदर्शित की जाएगी। इनकी सामग्री मौलिक होगी। जिले के लिए निर्धारित पंच गौरव को भी झांकी में स्थान मिलेगा। झांकियां तैयार होकर प्रातः 9 बजे तक समारोह स्थल पर पहुँच जानी चाहिए। 

 

इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शिवदान सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री जय प्रकाश सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *