अजमेर। अजमेर में एक 30 वर्षीय लाइनमैन की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जब उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे इलाज के लिए खुद अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन रास्ते में एम्बुलेंस में उनकी जान चली गई। जिससे युवाओं में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों और खराब जीवनशैली पर चिंता बढ़ गई है। यह घटना अजमेर के सरवाड़ इलाके में हुई, जहाँ एक लाइनमैन अपनी ड्यूटी पर थे।
ड्यूटी के दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। उन्होंने खुद ही इलाज के लिए अस्पताल जाने का प्रयास किया। लेकिन रास्ते में ही एम्बुलेंस में उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
![]()