Tue. Jan 20th, 2026
IMG_20260120_193346

 

 

 अजमेर, 20 जनवरी। जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गत दो वर्षों में 517.96 करोड़ के विकास कार्य करवाए गए है। साथ ही 38.85 करोड़ के विकास कार्य प्रगतिरत है। 

 

सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जिले में सड़कों के विकास पर 43316.98 लाख रूपये का व्यय कर 603.89 कि.मी. सड़क विकास कार्य किए गए। इनमें से 227.35 कि.मी. नवीन सड़कों का निर्माण किया गया। गत दो वर्षों में सड़कों से 12 गांवों को जोड़ा गया। जिला सीमा अजमेर से भदून-जाखोलाई-उजोली – भैरवाई-उमामाल की ढाणी जिला सीमा नागौर तक एसएच-135 सड़क निर्माण (17 कि.मी.) का सीआरआईएफ योजना के तहत कार्य 25 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण करवाया गया। बिजयनगर से केकड़ी सड़क एमडीआर 09 (लम्बाई 18.20 किमी.) का सीआरआईएफ योजना के तहत कार्य 16.72 करोड़ की लागत से पूर्ण हुआ।

 

जिले में 17.22 करोड़ रुपये की लागत से नसीराबाद से मांगलियावास ब्यावर रोड़ सड़क एसएच-102 (20 किमी.) के नवीनीकरण का कार्य पूर्ण किया गया है। जिले की प्रति विधानसभा क्षेत्र 5 करोड़ रुपये की मिसिंग लिंक तथा नॉन पेचेबल योजना 2024-25 के तहत 61 सड़कों के 18 करोड़ रुपये की लागत से 98.55 किमी लंबाई के कार्य किए गए। डीएफसीसीआईएल न्यू सराधना व किशनगढ़ रेल्वे स्टेशन को 2 लेन सीसी सड़क से 3.46 करोड़ रूपये की लागत से जोड़ा गया। 2011 की जनगणना के अनुसार 10 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में (रूपनगढ़ और पीसांगन) सीमेण्ट कंक्रीट के अटल प्रगति पथ निर्मित किए जाने हेतु 4.37 करोड़ रुपये की लागत से 2.6 किमी लंबाई के 2 कार्य पूर्ण हुए।

 

इसी प्रकार मालपुरा-रिण्डल्या-मान्दोलाई खेजड़ी का बास देवगांव बघेरा-हिसामपुर नासीरदा देवली तक 20 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि से सड़क चौड़ाईकरण कार्य प्रगतिरत है। केकड़ी रामथला नेगडिया देवली सड़क का उन्नयन का कार्य 10 करोड़ रूपये की स्वीकृत राशि से प्रगतिरत है। एनएच-48 मकरेड़ा-डोडियाना-दांतड़ा-कालेसरा तक सड़क का नवीनीकरण एवं चौड़ाईकरण (14 किमी. लम्बाई) का कार्य 8.85 करोड़ की स्वीकृत राशि से प्रगतिरत है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *