अजमेर। अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने पर कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है। महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार की ओर से अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे को लेकर दायर की गई याचिका को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह के माध्यम से अजमेर की सिविल कोर्ट में प्रस्तुत की गई थी। न्यायालय ने सोमवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए याचिका को स्वीकार कर सभी संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी किए हैं। मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी को निर्धारित की गई है।
![]()