अजमेर, 17 जनवरी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सतत विकास एवं ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता 2025-26 के तहत शनिवार को विभिन्न गतिविधियां सार्थक एवं प्रेरणादायी रूप में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रातः योग सत्र से हुआ। इसमें राज्यभर से आए विभिन्न संभागों के प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सहभागिता निभाते हुए योगाभ्यास किया और स्वस्थ जीवनशैली व मानसिक संतुलन के महत्व को आत्मसात किया।
बोर्ड सचिव श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि योग सत्र के उपरांत प्रतिभागियों को राजकीय सावित्री बालिका विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कविता अजवानी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर सभी दलों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया। इस भ्रमण के अंतर्गत प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र तबीबी एवं नारेली तीर्थ का अवलोकन किया। उन्हें कृषि, बीज विकास, मसाला अनुसंधान, उन्नत तकनीकों एवं सतत कृषि पद्धतियों की व्यवहारिक जानकारी प्राप्त हुई।
इसी क्रम में प्रश्नोतरी की खुली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा एवं समसामयिक विषयों पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी बौद्धिक क्षमता एवं जागरूकता का परिचय दिया।
इस दौरान सतत विकास लक्ष्यों पर विभिन्न विद्यालयों एवं विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अवलोकन कर जानकारी ली। विद्यार्थियों के बीच प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
द्वितीय दिवस का समापन सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ। इसमें कैंप फायर के दौरान प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रस्तुतियां दी गईं।
इस अवसर पर निदेशक शैक्षणिक श्रीमती दर्शना शर्मा, सहायक निदेशक श्री अरुण जोशी, श्री अजय बंसल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।
![]()