अजमेर, 15 जनवरी। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत अजमेर केा हाइटेक लाइब्रेरी की सौगात मिलने जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष शुक्रवार को 6 करोड़ की लागत से बनने वाली लाइब्रेरी की नींव रखेंगे। यहां सैकड़ों बच्चों को अध्ययन की सुविधा मिलेगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी शुक्रवार, 16 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में ‘भारतीय ज्ञान परम्परा ः अतीत, वर्तमान एवं भविष्य विषय पर द्विदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी’ में भाग लेंगे। इसके पश्चात दोपहर एक बजे गांधी भवन स्थित नवनिर्मित सार्वजनिक पुस्तकालय के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे।
![]()