अजमेर, 15 जनवरी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजकीय सावित्री विद्यालय में शुक्रवार से सतत विकास एवं ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण, नवाचार और कौशल विकास की समझ को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह शुक्रवार 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण विभाग श्री भागीरथ चौधरी होंगे। वहीं समारोह की अध्यक्षता अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में देव नारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश भडाना तथा संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ शामिल होंगे।
![]()