अजमेर। अजमेर में हाइवे पर महिला की हुई डिलीवरी हो गई। पुलिस ने स्थानीय महिलाओं की मदद से प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा को अस्पताल भिजवाया एएसआई शीलू कुमार के अनुसार महिला ग्राम लिमड़ी, जालोद जिला दाहोद निवासी सेजल बेन (26) पत्नी मुकेश गुजरात से एक स्लीपर कोच बस में यात्रा कर रही थी। उसके बस में अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
![]()