अजमेर। अलवर शहर में आज सुबह एक मकान के पास अज्ञात बमनुमा वस्तु मिलने से सनसनी फैल गई। अलवर शहर में सोमवार की सुबह किसी फिल्मी थ्रिलर जैसी दहशत लेकर आई। शहर के पॉश इलाके विवेकानंद नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक घर के बाहर संदिग्ध अवस्था में एक टाइमर लगा हुआ बम जैसी वस्तु मिली। इस खबर ने पूरे इलाके में आग की तरह सनसनी फैला दी कि शहर के बीचों-बीच कोई बड़ी साजिश रची जा रही थी। जैसे ही लोगों को पता चला कि वस्तु में टाइमर चल रहा है। वहां चीख-पुकार मच गई और तुरंत पुलिस को इत्तला दी गई।
![]()