Sun. Jan 11th, 2026
IMG_20260110_190114

 

 

अजमेर। किशनगढ़ भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पोरबंदर–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रेलसेवा को किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक ठहराव प्रदान किया गया है। यह किशनगढ़ एवं अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने शनिवार को किशनगढ़ रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 19269/19270 पोरबंदर– मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रेलसेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रेलवे अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

 

*प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री वैष्णव का आभार* : इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर इस महत्वपूर्ण रेलसेवा के ठहराव से अजमेर संसदीय क्षेत्र सहित किशनगढ़ के यात्रियों, व्यापारियों एवं पर्यटकों को सीधा लाभ मिलेगा। विशेष रूप से पश्चिम भारत को पूर्व भारत से जोड़ने वाली यह ट्रेन व्यापार, रोजगार और आवागमन की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। भागीरथ चौधरी ने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में देशभर में रेल सेवाओं का अभूतपूर्व विकास हो रहा है। आधुनिक रेल नेटवर्क, नई ट्रेनों की शुरुआत, स्टेशनों का उन्नयन और यात्री सुविधाओं में निरंतर विस्तार इसका प्रमाण है।

 

*व्यापार और पर्यटन को मिलेगी नई गति*: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि बीते साढ़े छह वर्षों में अजमेर संसदीय क्षेत्र को बतौर सांसद अनेक महत्वपूर्ण रेल एवं विकास परियोजनाओं की सौगातें मिली हैं, जिससे आमजन की वर्षों पुरानी अपेक्षाएं पूरी हो रही हैं। उन्होंने दोहराया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास के साथ-साथ अपने गृह क्षेत्र किशनगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य हो रहा है। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह रेल ठहराव भविष्य में स्थायी रूप लेगा और क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यटन विकास को नई गति प्रदान करेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *