अजमेर। आज अजमेर सर्किट हाउस में जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने जनसुनवाई में प्रत्येक नागरिक की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
श्री रावत ने स्पष्ट कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता जनता की समस्याओं का पारदर्शी, त्वरित और प्रभावी समाधान है। उन्होंने बताया कि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जनसुनवाई को नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जलापूर्ति, सड़क, बिजली, राजस्व मामलों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, चिकित्सा एवं शिक्षा से जुड़े कई प्रकरणों को मौके पर ही समाधान की दिशा में आगे बढ़ाया गया। जिन मामलों में विभागीय प्रक्रिया आवश्यक थी, उनमें मंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री रावत ने कहा कि “जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है। क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव पहुंचे, यह मेरी निरंतर प्रतिबद्धता है।”
जनसुनवाई में उपस्थित नागरिकों ने मंत्री श्री रावत की संवेदनशीलता, तत्परता और जनसेवा के प्रति समर्पण की सराहना की।
जय जय पुष्कर राज।।
![]()