अजमेर। अजमेर में आज बुलडोजर से अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) ने श्रीनगर रोड पर लीज खत्म होने के बाद 40 से ज्यादा गुमटियों को ध्वस्त कर दिया। क्योंकि संचालकों को एक महीने पहले ही नोटिस दिया गया था और लीज नहीं बढ़ाने का फैसला हो चुका था, जिस पर यह कार्रवाई की गई। पहले की सूचना ही संचालकों को लगभग एक महीने पहले ही नोटिस देकर खाली करने के निर्देश दिए गए थे।
![]()