अजमेर, 4 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 में रविवार को सड़क सुरक्षा साइकिल रैली का आयोजन कर आमजन को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।
सड़क सुरक्षा साइकिल रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री नरेंद्र कुमार मीना और अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश टहलयानी द्वारा झंडी दिखाकर पुरानी चौपाटी से रवाना किया गया। यह रैली वैशाली नगर, बीकानेर मिष्ठान भंडार, महेश्वरी पब्लिक स्कूल होते हुए रीजनल कॉलेज चौराहा पर समाप्त हुई। रैली में जिला परिवहन अधिकारी श्री राजीव शर्मा द्वारा स्वयं साइकिल चलाकर, यातायात पुलिस के सिपाही, परिवहन विभाग के कार्मिक, साइकिल क्लब के सदस्यों के साथ साइकिल पर विभिन्न सड़क सुरक्षा संबंधी संदेशों की तख्तियों द्वारा और सड़क सुरक्षा नारों द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया।
सड़क सुरक्षा रैली के साथ परिवहन विभाग के द्वारा तैयार सड़क सुरक्षा रथ द्वारा भी माइक के माध्यम से विभिन्न सड़क सुरक्षा संदेश प्रसारित कर आम जन को जागरुक किया गया। रैली के समापन स्थल पर सभी अधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा प्रावधानों की पालना हेतु सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी श्री राजीव शर्मा, यातायात निरीक्षक श्रीमती नीतू राठौड़, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री हेमंत शर्मा, सूचना सहायक श्री प्रदीप परिहार एवं श्री विनोद कुमार सहित परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के कार्मिक उपस्थित रहे।
![]()