अजमेर। खाटूश्यामजी (सीकर) श्री श्याम मंदिर कमेटी भक्तों की सुगम व्यवस्था को लेकर अलर्ट हो गई है। श्याम भक्तों को एकादशी से 1 जनवरी तक श्याम दर्शन लगातार होंगे।
मंदिर कमेटी मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने कहां,
बढ़ती भीड़ को देखते हुए 30, 31 दिसम्बर व 1 जनवरी को 24 घंटे खुले रहेंगे मंदिर के पट,
31 दिसम्बर से 1 जनवरी तक रींगस रोड़ रहेगी नो व्हीकल जोन,
भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था में 3000 सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात,
सम्पूर्ण मेले पर 250 सीसीटीवी कैमरों की रहेगी नजर,
वीआईपी दर्शन पूर्णतया किये हुये है बंद,
डिप्टी आनंद राव व थानाधिकारी पवन चौबे ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र पर रखे है नजर,
![]()