अजमेर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट लेने के संकेत दिए हैं। उत्तर भारत में सक्रिय हो रहे एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के चलते प्रदेश में दो दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को राज्य के 11 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि एक जनवरी को घने कोहरे के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।मंगलवार सुबह अलवर, भरतपुर, अजमेर के किशनगढ़ सहित शेखावाटी अंचल में घना कोहरा छाया रहा
![]()