अजमेर, 29 दिसंबर। कॉनिस्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 के माध्यम से पद्मिनी देवी महिला बटालियन के लिए चयनित अभ्यर्थीयों की सूची जारी की गई है। बटालियन के डिप्टी कमाण्डेंट श्री सुनिल ने बताया कि लिखित, शारीरिक एवं दक्षता परीक्षा के माध्यम से 501 सामान्य, 30 चालक तथा 11 बैंड कॉनिस्टेबल का अंतिम रूप से चयन किया गया है।
![]()