अजमेर। ख्वाजा साहब के सालाना 814वें उर्स में आज अजमेर दरगाह में तिरंगा चादर पेश की गई है। बनारस से दभावना यात्रा पहुंची अजमेर; राष्ट्र की एकता और शांति के लिए दुआ की राष्ट्रीय बुनकर एक्शन कमेटी के बैनर तले राष्ट्रीय तिरंगा सदभावना यात्रा बनारस से रवाना होकर अजमेर पहुंची है। यहां दरगाह में तिरंगा चादर पेश कर राष्ट्र की एकता, अखंडता, विकास और शांति के लिए दुआ की गई।
![]()