अजमेर। राज्य के सरकारी कर्मचारियों को अगले साल 31 सार्वजनिक और 19 ऐच्छिक छुट्टियां मिलेंगी। हालांकि इन 19 ऐच्छिक अवकाशों में से कर्मचारी सिर्फ दो ही चुन सकेंगे। लेकिन मजे की बात ये है कि 2026 में कर्मचारियों को 12 बार तीन-तीन दिन का लंबा वीकेंड (Long Weekend) मिलेगा- यानी साल भर में बारह छोटे-छोटे वेकेशन! वहीं थोड़ी निराशा भी है, क्योंकि कई बड़े त्योहार शनिवार और रविवार पर पड़ने से 9 छुट्टियां उनके ‘हाथ’ से निकल गईं।
![]()