अजमेर। जालौर जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र के सेसावा गांव में प्लॉट कब्जाने को लेकर चल रहा विवाद गुरुवार देर रात खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। बदमाशों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला करते हुए 60 वर्षीय वृद्धा को गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना में वृद्धा की पुत्री और भतीजे सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं
![]()