अजमेर। अजमेर में आज ख्वाजा गरीब नवाज के महाना छठी के मध्य नजर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अजमेर शहर में उर्स के दौरान यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। आज रात दस बजे तक कई एरिया में ट्रेफिक बंद रहेगा, वहीं कईं जगहों पर ट्रेफिक डायवर्ट किया गया है। . यहां वाहनों की एन्ट्री बंद की गई है।
![]()