अजमेर। *किशनगढ़ 26 दिसंबर 2025* अजमेर संसदीय क्षेत्र के किशनगढ़ एवं बिजयनगर क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार ने रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी द्वारा क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से जो आग्रह किया गया था, उसे स्वीकार करते हुए रेल मंत्रालय ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर चार प्रमुख ट्रेनों के ठहराव तथा बिजयनगर रेलवे स्टेशन पर एक महत्वपूर्ण ट्रेन के ठहराव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इसके अंतर्गत—
किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर
गाड़ी संख्या 12215/12216 दिल्ली सराय रोहिल्ला–बांद्रा (ट.) गरीब रथ एक्सप्रेस,
गाड़ी संख्या 19269/19270 पोरबंदर–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस,
गाड़ी संख्या 15715/15716 किशनगढ़–अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी दी गई है।
वहीं बिजयनगर रेलवे स्टेशन पर
गाड़ी संख्या 19665/19666 खजुराहो–उदयपुर सिटी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति मिली है।
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह निर्णय किशनगढ़ सहित पूरे अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इससे आमजन, व्यापारियों, विद्यार्थियों एवं यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी, साथ ही व्यापार और पर्यटन को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा। स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का क्षेत्रवासियों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार “सबका साथ, सबका विकास” के संकल्प के साथ देश के प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इन ट्रेनों के ठहराव से स्थानीय आमजन के साथ-साथ व्यापारियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा और किशनगढ़ क्षेत्र पर्यटन मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप से उभरेगा।
![]()