अजमेर। राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने आज सर्किट हाउस अजमेर में जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। जनसुनवाई में अजमेर सहित पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान पेयजल, सिंचाई, जलापूर्ति व्यवस्था, नहरीकरण, जल संरक्षण, सड़कों, बिजली, राजस्व एवं स्थानीय विकास से जुड़ी समस्याओं को नागरिकों ने प्रत्यक्ष रूप से मंत्री के समक्ष रखा। श्री रावत ने प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
मंत्री श्री रावत ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आमजन की समस्याओं का समाधान उनके द्वार तक पहुंचे। जनसुनवाई लोकतंत्र की आत्मा है, जिससे प्रशासन और जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में संवेदनशीलता बरतें और किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब न हो।
श्री रावत ने जल संरक्षण और जल प्रबंधन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बदलते जलवायु परिदृश्य में जल संसाधनों का संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने नागरिकों से भी जल बचाने और सरकारी योजनाओं में सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
जनसुनवाई के सफल आयोजन से उपस्थित नागरिकों में संतोष और विश्वास का भाव देखा गया। लोगों ने मंत्री द्वारा समस्याओं के त्वरित संज्ञान और समाधान की पहल की सराहना की।
जय जय पुष्कर राज।।
![]()