अजमेर, 25 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को गुरुवार को जिले में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले भर के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों द्वारा सुशासन की शपथ ली गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी रूम में आयोजित किया गया। वहां जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई। इसमें पूर्ण सत्यनिष्ठा से राजस्थान को विकास के पथ पर आगे ले जाने, सार्वजनिक एवं निजी आचरण में पूर्ण रूप से आर्थिक शुचिता रखने, ईमानदारी तथा पारदर्शिता रीति से जनहित में कार्य करने, भय एवं पक्षपात के बिना अपने राजकीय कार्यों का निष्पादन करने, नागरिकों की समस्याओं का प्रतिबद्धता के साथ निस्तारण एवं आधुनिक तकनीक एवं नवाचारों के माध्यम से राजकीय कार्यों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण संपादन के लिए शपथ ली गई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर श्री लोकबंधु, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुश्री ज्योति ककवानी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने कार्मिकों से आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्मिक शासन व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग हैं तथा कर्तव्यों का निष्ठा एवं जिम्मेदारी से निर्वहन कर आमजन को राहत प्रदान करना सुशासन का मूल उद्देश्य है।
इसके पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर स्थित इमली के पेड़ के निकट अतिरिक्त जिला कलक्टर सुश्री ज्योति ककवानी ने कलेक्ट्रेट के प्रभागों के अधिकारी एवं कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई ।
*19 से 25 दिसंबर तक मनाया गया सुशासन सप्ताह*
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया गया। इस दौरान प्रशासन गांव की ओर शिविर, जिला स्तरीय कार्यशाला सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गुरुवार को सुशासन दिवस का आयोजन किया गया।
*जिले के कार्यालयों में ली गई सुशासन दिवस की शपथ*
सुशासन दिवस के अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन विभाग, उद्योग, महिला अधिकारिता, सांख्यिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन की शपथ ली गई। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर विचार विमर्श भी किया गया।
![]()