अजमेर। अजमेर में भी आज सुबह एक और धमकी भरा ईमेल मिला है। जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर और दरगाह में बम विस्फोट करने की बात लिखी गई। कलेक्टर लोकबंधु ने इस ईमेल की पुष्टि की है। धमकी मिलते ही कलेक्ट्रेट में पुलिस जाप्ता पहुंच गया और थोड़ी ही देर में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड भी मौके पर बुलाए गए। टीमें दोनों जगहों पर तलाशी कर रही हैं। पिछले सप्ताह भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल आया था। जिसके बाद इस बार प्रशासन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। फिलहाल दोनों जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सभी प्रवेश व निकास बिंदुओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
![]()