अजमेर , 21 दिसंबर । अजमेर शहर में सांसद खेल महोत्सव- 2025 के तहत चंद्रवरदाई नगर एवं पटेल खेल मैदानों पर 23 एवं 24 दिसम्बर को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने बताया कि इसके अंतर्गत चंद्रवरदाई नगर खेल मैदान में क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी एवं खो-खो खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा ।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पटेल खेल मैदान में बास्केटबॉल, कबड्डी ,रस्साकसी, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कुश्ती ,कराटे एवं स्केटिंग खेलों का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में शहर की हजारों खेल प्रतिभाएं अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी।
जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पुलिस विभाग, नगर निगम, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, कॉलेज शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है।
![]()