Sun. Dec 21st, 2025
IMG_20251221_184454

 

 

अजमेर , 21 दिसंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में प्रक्रियाधीन विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत दावे एवं आपत्तियों का चरण 15 जनवरी 2026 तक चल रहा है। इसके तहत मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु के युवा, महिला मतदाताओं के साथ विशेष योग्यजन, पीवीटीजी सहित अन्य पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकरण कराना है। इसके लिए 22 दिसंबर से क्लस्टर कैंपों का आयोजन किया जाएगा। 

   जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के नव मतदाता के लिए क्लस्टर कैंप आयोजित कर मतदाता सूची में पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के अंतर्गत मतदाता सूची में 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा एवं महिला, विशेष योग्यजन, ट्रांसजेंडर इत्यादि पात्र मतदाताओं का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकरण करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी।

  उन्होंने बताया कि एसआईआर के अंतर्गत कोई भी पात्र मतदाता नहीं छूटे की संकल्पना के तहत समाज के वंचित वर्गों एवं समाज की मूल धारा में जुड़ने से शेष रहे वर्गों पर विशेष जोर देते हुए समावेशी मतदाता पंजीकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जाना है। इसके तहत एसआईआर प्रक्रिया के दौरान दावे एवं आपत्तियों के चरण के मध्य 15 जनवरी 2026 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन अर्हता 1 जनवरी 2026 के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नव मतदाताओं का पंजीकरण किया जाना है।

   उन्होंने बताया कि युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए 22 एवं 23 दिसंबर को जिले के स्कूलों एवं कॉलेजों में ईएलसी के माध्यम से नव मतदाता पंजीकरण, 29 दिसंबर को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांगजनों के लिए मतदाता कलस्टर कैंप, 6 जनवरी 2026 को डोर टू डोर सर्वे कर ट्रांसजेंडर एवं ईआरओ की ओर से चिन्हित स्थानों पर पीवीटीजी, डिनोटिफाइड ट्राइब, नोमेडिक एवं सेमी नोमेडिक कम्युनिटी के शेष रहे व्यक्तियों का पंजीकरण तथा 10 जनवरी को महिलाओं एवं नव विवाहित महिलाओं का समस्त मतदान केंद्रों पर पंजीकरण किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *