Sun. Dec 21st, 2025
IMG_20251221_183446

 

 

अजमेर। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर के लोकप्रिय विधायक सुरेश सिंह रावत ने आज रावत मंदिर, पुष्कर में रावत महासभा राजस्थान द्वारा आयोजित विशाल आमसभा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर समाज की एकता, शिक्षा, अनुशासन, सामाजिक सुधार और आत्मनिर्भरता का प्रेरक संदेश दिया गया।

 

मंत्री श्री रावत के पुष्कर आगमन पर मेला मैदान से समाज के गणमान्यजनों द्वारा बैंड-बाजे के साथ भव्य अगवानी की गई। शोभायात्रा पुष्कर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रावत मंदिर पहुंची। यहां मंत्री श्री रावत ने सर्वप्रथम श्री मत्स्य भगवान के दर्शन कर प्रदेश की शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात समाज के सहयोग से धर्मशाला परिसर में निर्मित भोजनशाला का विधिवत उद्घाटन किया।

 

समाज सम्मान समारोह मंच से संपूर्ण रावत समाज की ओर से मंत्री श्री रावत का 101 किलो की पुष्पमाला से भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समाज की नन्हीं बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

 

अपने ओजस्वी उद्बोधन में मंत्री श्री रावत ने कहा कि यह आयोजन केवल सम्मान समारोह नहीं, बल्कि बच्चों एवं युवाओं के परिश्रम, अनुशासन और संकल्प की विजय का उत्सव है। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और सेवाभावी कार्मिकों का सार्वजनिक मंच पर सम्मान समाज को सकारात्मक दिशा देता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनता है।

 

मंत्री श्री रावत ने समाज की एकता और मेलजोल पर जोर देते हुए कहा कि एकजुट और संगठित समाज ही राष्ट्र निर्माण में सशक्त भूमिका निभाता है। रावत समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसने विषम परिस्थितियों में भी राष्ट्र को मजबूती दी। हमें इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा को प्रोत्साहित करना, कमजोर वर्गों को सहयोग देना और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध निरंतर प्रयास करना होगा।

 

उन्होंने बदलते समय की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए नशा, बाल-विवाह, फिजूलखर्ची और अशिक्षा जैसी प्रवृत्तियों से दूर रहने का आह्वान किया। 

 

महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि निरंतर समीक्षा और सामूहिक प्रयासों से ही समाज को सशक्त और जीवंत बनाया जा सकता है।

 

युवाओं एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री रावत ने कहा कि स्वस्थ शरीर और शांत, स्थिर मन ही सफलता का आधार हैं। परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का कोई शॉर्टकट नहीं होता। विज्ञान और तकनीक के युग में सजग रहते हुए इनके सकारात्मक उपयोग से आगे बढ़ना होगा।

 

आर्थिक पक्ष पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि आज स्वरोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं। कृषि, उद्यमिता और नवाचार के माध्यम से युवा न केवल आत्मनिर्भर बन सकते हैं, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर समाज के हर स्तर पर प्रगति संभव है। उन्होंने समाज के वरिष्ठजनों से युवाओं को मार्गदर्शन देने का आह्वान भी किया।

 

इस अवसर पर मंत्री श्री रावत ने समाज के 150 मेधावी विद्यार्थियों, 22 खेलकूद प्रतिभागियों, 50 सरकारी सेवाओं में चयनित कार्मिकों तथा भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

 

उन्होंने भव्य कार्यक्रम आयोजन के लिए आयोजन समिति और समाज बंधुओ की सराहना की और ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों को समाज की एकता के लिए आवश्यक बताया।

 

 

आमसभा में 4 महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई –

1. सितंबर 2024 से नवंबर 2025 तक का संपूर्ण आय व्यय का ब्यौरा समस्त समाज बंधुओ को पेम्पलेट के रूप में उपलब्ध कराया गया।

2. रामदेवरा धर्मशाला, पुलिस लाईन धर्मशाला व लोहागल हथाई का विकास।

3. समाज में दहेज के झूठे मूकदमो, नाता प्रथा, शराब बंदी व शादी समारोह में अपव्यय रोकना।

4. बारहवां, गंगापूजन पर कपड़े देने को बंद करना।

 

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष देवी सिंह रावत, संयोजक श्रवण सिंह रावत, संरक्षक ज्ञान सिंह रावत व मोहन सिंह रावत, वरिष्ठ महामंत्री प्रभू सिंह रावत, महामंत्री कुंदन सिंह रावत, मंत्री बालसिंह रावत, सोहन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष नारायण सिंह रावत, अध्यक्ष उप महासभा – मसूदा विजय सिंह रावत, बांदनवाड़ा हगाम सिंह रावत, राजगढ़ हीरा सिंह रावत, प्रधान सीमा अर्जुन रावत, अध्यक्ष नवयुवक मंडल विक्रांत सिंह रावत, आईटी सेल रावत राजेश सिंह, शिक्षा समिति नरेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, हरदेव सिंह रावत सहित हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

 

जय जय पुष्कर राज।।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *