अजमेर। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के निर्देशानुसार इण्डिया स्किल कॉम्पिटिशन 2026, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। ऑल इण्डिया में प्रथम आने वाले अभ्यार्थियों को वर्ल्ड स्किल कॉम्पिटिशन 2026, शंघाई चीन में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा। स्किल इण्डिया के डिजिटल पोर्टल पर इच्छुक अभ्यर्थियों के रजिस्टेªशन पूर्ण करवा लिए गए है। इसके प्रथम चरण में पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा जिला स्तर पर रविवार 21 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक राजस्थान कौशल विकास एवं आजीविका कॉर्पोरेशन (RSLDC) द्वारा राजकीय आईटीआई माखुपुरा में जिला स्तर पर इण्डिया स्किल कॉम्पिटिशन की परीक्षा आयोजित की जा रही हैं।
संस्थान के उपनिदेशक श्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले में कुल 187 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया हैं। परीक्षा में ग्रेजुएट, डिप्लोमा एवं आईटीआई के अभ्यर्थी शामिल होंगे। संस्थान की उपाचार्य श्रीमति गामिनी शर्मा ने सभी भाग लेने वाले परीक्षार्थियों से परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व उपस्थित होने के लिए अपील की हैं। सभी परीक्षार्थी अपने साथ फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कॉर्ड, पेन कॉर्ड एवं ड्राइविंग लाइसेन्स या अन्य दस्तावेज लेकर समय पर उपस्थित होवें। परीक्षा का उद्देश्य स्किल को बढ़ावा देना है।
![]()