अजमेर। अलवर में 9 वर्षीय बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। अलवर के थानागाजी क्षेत्र अंतर्गत प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के नरहेठ गांव में गुरुवार सुबह एक 9 वर्षीय बालिका का शव झाड़ियों में मिला। मासूम के शव को जैसे ग्रामीणों ने देखा। तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बालिका के गले और शरीर पर खरोंच के निशान पाए गए हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
![]()