अजमेर, 17 दिसम्बर। 11वीं बटालियन आरएसी वजीराबाद रियर मुख्यालय नारेली के लिए कॉनिस्टेबल सामान्य की भर्ती शारीरिक दक्षता एवं माप तौल परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। इसे राजस्थान पुलिस की वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है।
11वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट श्री केवल राम ने बताया कि बटालियन के रियर मुख्यालय नारेली के नोटिस बोर्ड पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण (दस्तावेज सत्यापन, चरित्रा सत्यापन, स्वास्थ्य परीक्षण) हेतु अपने समस्त मूल शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (निर्धारित मापदण्डानुसार), मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र (यदि शैक्षिक दस्तावेज में अंकित नहीं है तो), अंतिम शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र (जो छः माह से अधिक पुराने एवं रिश्तेदार द्वारा जारी नहीं हो), दहेज नहीं लेने संबंधी घोषणा पत्र, संतान संबंधी घोषणा पत्र, एक से अधिक जीवित पति एवं पत्नि नहीं होने संबंधी शपथ पत्र, आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने या सजायाफ्ता नहीं होने के संबंध में शपथ पत्र, दो फोटो पहचान पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक आवेदन वर्ष से पूर्व के वित्तीय वर्ष (अर्थात 2024-25) की आय के आधार पर ऑनलाईन जारी आर्थिक पिछडा वर्ग का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज के नवीनतम फोटो-15 (पन्द्रह), विशेष योग्यता प्रमाण पत्र, विवाहित होने की स्थिति में विवाह प्रमाण पत्र एवं अविवाहित होने पर शपथ पत्र, आवेदक राजकीय कर्मचारी है तो राजकीय कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र एवं नियोक्ता अथवा विभागाध्यक्ष द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र, आवेदक यदि कर्तव्य का पालन करते हुए मारे गये मृतक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी का आश्रित है तो उसकी संतान होने का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक डिस्चार्ज बुक तथा विधवा एवं तलाकशुदा होने संबंधी प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं स्वयं द्वारा प्रमाणित एक-एक छायाप्रतियों सहित उपस्थित होंगे।
![]()