अजमेर। RPS दिव्या मित्तल को सरकार ने क्लीनचिट दे दी है। 3 साल पहले दिव्या मित्तल को एसीबी ने गिरफ्तार किया था राजस्थान पुलिस सेवा की अधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा दवाई निर्माताओं से 2 करोड़ रुपए की घूस मांगने के चर्चित मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को बड़ा झटका लगा। ठोस सबूत पेश नहीं कर पाने से ACB सरकार के सामने ही केस हार गई। जिससे दिव्या मित्तल के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति नहीं मिल पाई। इससे तीन साल पहले दिव्या मित्तल के खिलाफ की गई। 71 दिनों से अजमेर जेल में बंद थी।
![]()