Wed. Dec 10th, 2025
IMG_20251209_182656

 

 

अजमेर, 9 दिसम्बर। राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ इकाई अजमेर संघ की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार, 9 दिसम्बर को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने की। संगठन के प्रभावी संचालन तथा जिले में नवपदस्थापित आईटी कार्मिकों को संगठनात्मक दायित्व प्रदान करने के उद्देश्य से इस बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।

 

राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ इकाई अजमेर जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि संघ की गतिविधियों को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाने के लिए जिला कार्यकारिणी का विस्तार समय की आवश्यकता था। इसी के तहत संगठन में सक्रिय, सक्षम तथा युवा सदस्यों को उनकी योग्यता के अनुरूप नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

 

महासचिव श्री अनिल लालवानी ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार वर्तमान कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला उपाध्यक्ष पद पर श्री राजेश प्रजापत, उप कोषाध्यक्ष के पद पर घनश्याम मीणा, संयुक्त सचिव के पद पर श्री राजीव गौड़, प्रवक्ता के पद पर श्री जितेन्द्र गहलोत को दायित्व सौंपे गए है। इसी प्रकार संगठन सह सचिव लोकेन्द्र सिंह राठौड़, किशनगढ़ ब्लॉक प्रभारी भरत कुमार शर्मा, पीसांगन/पुष्कर ब्लॉक प्रभारी ललित गहरवार, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग प्रभारी सुशील गोरा, चिकित्सा विभाग प्रभारी अंकित शर्मा, जेएलएन मेडिकल कॉलेज प्रभारी निष्ठा शर्मा को नियुक्त किया गया है। महिला संगठन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिवाली भाकर को महिला संगठन प्रभारी एवं अंकिता जोशी को सह प्रभारी तथा बरखा मित्तल को सहायक मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

 

गौरतलब है कि वर्ष 2025 में नए आईटी कार्मिकों के जिले में नवपदस्थापन हुआ है। फलस्वरूप जिला कार्यकारिणी में युवा चेहरों को मौका दिया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *