अजमेर। नागौर जिले के डीडवाना–कुचामन क्षेत्र के गच्छीपुरा में सुरेश दादरवाल की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक्सीडेंट समझे जाने वाले मामले में पुलिस जांच में पत्नी रेखा और उसके प्रेमी द्वारा की गई सुनियोजित हत्या सामने आई। हत्या की योजना नागपुर से बैठकर वाई-फाई कॉल माध्यम से तैयार की गई और राजस्थान की सड़कों पर उसे अंजाम दिया गया।
राजस्थान के गच्छीपुरा में एक पत्नी ने अपने पति से कहा कि मुझे सरकारी शिक्षिका की तैयारी करनी है, पत्नी ने पहले से ही B.ED कर रखा था तो पति ने भी उसको सपोर्ट करते हुए एक कोचिंग में दाखिला करा दिया 2 महीने बाद ही कोचिंग में पत्नी का एक युवक के साथ में नैन मटक्का हो गया, फिर दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई और पति को साइड करने के लिए प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ एक जाल बिछाया और उसे महिला के पति का खेत से अपहरण कर हत्या कर डाली हत्या को एक्सीडेंट में तब्दील करने के लिए शव को सड़क पर डाल दिया और पास में ही गाड़ी खड़ी कर दी, प्रथम दृष्टया पुलिस को भी सड़क हादसा ही लगा लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की पेट की सारी पसलियां टूटी हुई एवं गले में चाकू के निशान पाए गये पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए 800 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किये सीसीटीवी कैमरे के आधार पर ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की… कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया एवं सब कुछ साफ-साफ बता दिया. अब मुख्य आरोपी पत्नी रेखा देवी और उसके आशिक को हत्या के तहत जेल भेजा जा रहा है।
🔷 🔶 🔜 FIRST INDIA NEWS
![]()